जनता पछता रही है केन्द्र व प्रदेश में भाजपा को प्रचंड बहुमत देकर: नैथानी
समाचार सच, सितारगंज/रूद्रपुर । कांग्रेस की देव याचना यात्रा के नगर में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। पूर्व शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने त्रिवेन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि प्रदेश के साथ छलावा किया जा रहा है और जन विरोधी कानून बनाकर जनता पर थोपे जा रहे है।
यात्रा के यहां पहुंचने पर नैथानी ने कहा कि जनता प्रदेश व केन्द्र में भाजपा को प्रचंड बहुुमत देकर पछता रही है। वर्ष 2017 से अब तक केन्द्र व प्रदेष सरकार ने तमाम जन विरोधी फैसले लिए हैं। इसी के चलते जनता आंदोलनरत है। प्रदेश में महिलायें सुरक्षित नहीं है। व्यापारी व किसान आत्महत्या कर रहे हैं।
उनका कहना था कि उत्तराखंड देवभूमि है। यहां जब-जब दमनकारी नीति अपनाई जाती है तब हर जनपद में ऐसे स्थान है जहां लोग न्याय मांगने जाते हैं। उन्होंने बताया कि यात्रा 15 फरवरी को आंदोलनकारी शहीद स्थल रामपुर तिराहा से शुरू हुई थी। जो खटीमा के आंदोलनकारी शहीद स्थल पर समाप्त होगी। बताया गया कि यात्रा भारत के संविधान की रक्षा, राज्य में लागू भू अध्यादेश संशोधन विधेयक 2019, 52 प्राचीन मंदिरों का देवस्थानम श्राइन बोर्ड विधेयक, एनसीसी प्रशिक्षण अकादमी श्रीकोट माल्डा टिहरी गढ़वाल में स्थानांतरण, गैरसैंण में भूमि क्रय भू संशोधन कानून, टीएचडीसी का एनटीपीसी को हस्तांतरण, विभिन्न जनपदों में जिला प्राधिकरण के गठन, गन्ना किसानों के बकाया भुगतान, मेडिकल कालेजों में फीस वृद्धि आदि को लेकर की जा रही है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक नारायण पाल, कांग्रेस नगर अध्यक्ष हरपाल सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष करन जंग, पूर्व विधायक चंपावत हेमेश खर्कवाल, अनवार अहमद, नवतेज पाल, रामनगीना प्रसाद, मोहन चंद्र भट्ट, युसुफ मलिक, राजू डसीला, पूरन चौहान, भवतोश आचार्य, मुख्त्यार अंसारी आदि कांग्रेसीजन मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440