समाचार सच, देहरादून। विकासनगर क्षेत्र के जौनसार-बावर में भीषण तूफान ने तबाही ला दी। इस तूफान में स्थानीय लोगों की संपत्तियों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।
शनिवार की देर शाम को बड़कोट क्षेत्र में तूफान से कई स्थानों पर चीड़ के पेड़ गिरे, जिससे ओरछा बैंड के पास कुछ समय के लिए यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भी बाधित हुआ है। तूफान से क्षेत्र में कई ग्रामीणों के घरों की छत उड़ गयी। इसके अलावा रेंज कार्यालय त्यूणी में पेड़ गिरने से वन विभाग की सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी। बताया जा रहा है कि हादसे में वहां मौजूद वन कर्मियों की जान बाल-बाल बची है। इधर बड़कोट में यमुना घाटी में भी तूफानी हवाएं चलने से एक पेड़ उखड़कर कार के ऊपर जा गिरा। इससे कार सवार तीन यात्रियों की जान बाल-बाल बची। यात्रियों को हल्की चोटें आयी है। लेकिन उनकी कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। उपराड़ी गांव निवासी गुरुदेव की गोशाला की छत उड़ी। इधर त्यूणी तहसील से जुड़े डांगूठा, ऐठान, भूनाड़, निनूस, अणू के बागिया खेड़ा, देवघार, बावर व शिलगांव खत में भारी तबाही हो गयी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440