दो दिन तक नहीं कर पायेंगे श्रद्धालुजन रामनगर के गिरिजा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना, नहीं लगेगा गंगा स्नान मेला, जाने क्या है कारण

खबर शेयर करें

समाचार सच, रामनगर। जनपद नैनीताल के रामनगर स्थित गिरिजा देवी मंदिर में रविवार की शाम से दो दिन तक भक्त श्रद्धालुजन पूजा-अर्चना नहीं कर पायेंगे। इसके ही इस बार पूर्णिमा के दिन लगने वाले गंगा स्नान मेला भी नहीं लगेगा। उक्त जानकारी मंदिर के प्रधान पुजारी मनोज चंद्र पाण्डे ने देते हुए बताया कि मंदिर में सुबह शाम पूजा अर्चना होगी, लेकिन मंदिर श्रद्धालुओें के लिये बंद रहेगा। उन्होंने बताया इस बार कोसी नदी में बाढ़ आई हुई थी, जिस वजह से मंदिर के समीप नदी में गहरे डूब क्षेत्र बन गए हैं। ऐसे में गंगा स्नान पर आने वाले हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ के दौरान दुर्घटना का खतरे का अंदेशा था। जिसके चलते गंगा स्नान के दिन चंद्रग्रहण लगने की वजह से भी मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद रखने व गंगा स्नान मेला स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। रविवार को एसएसआई कश्मीर सिंह व विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी ने मंदिर क्षेत्र का निरीक्षण भी किया। इधर सीओ बलजीत भाकुनी ने बताया कि श्रद्धालुओं को रोकने के लिए मुख्य गेट व मंदिर परिसर में बेरिकैडिंग पुलिस द्वारा लगाई गयी है जिसके चलते कोई भी श्रद्धालु मंदिर क्षेत्र की तरफ आवागमन नहीं कर सकेंगे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440