समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। आज 29 अक्टूबर मंगलवार को धनतेरस का पर्व मनाया जाएगा। इसी के साथ पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत होने जा रही है। आज धनतेरस के शुभ अवसर पर अधिकांश लोग घर में सूखा धनिया और नमक खरीदते है। मान्यता है कि, ऐसा करने पर घर-परिवार में चल रही रुपये-पैसे की तंगी को दूर किया जा सकता है। चलिए जानते है, ज्योतिष के अनुसार आज धनतेरस पर सूखा धनिया और नमक खरीदने के विशेष कारण।
धनतेरस पर क्यों खरीदते हैं धनिया?
ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, धनतेरस पर सूखा धनिया खरीदने से धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है। धनिया मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय होता है। आज के दिन यदि आप सूखा धनिया खरीदकर पूजा के दौरान मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करें। इसके अगले दिन इस धनिये को तिजोरी में रख देवें। कहते हैं, इस उपाय को करने से घर-परिवार में चल रही आर्थिक तंगी दूर होती है। इसके आलावा उस धनिये में से थोड़ा सा लेकर मिटटी में दबाने से समृद्धि आती है।
धनतेरस पर क्यों खरीदते हैं नमक?
ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, धनतेरस पर नमक खरीदना शुभ माना गया है। कहा जाता है कि, इससे घर में फैली नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। धनतेरस पर पिसा हुआ सेंधा नमक लेकर उसे लाल कपड़ें में बांधे और घर के मुख्य दरवाजे की पूर्व दिशा में बांधें। इस उपाय को करने से घर में विचरण कर रही नकारात्मक शक्तियां दूर भागने लगती है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440