डॉल्फिन कंपनी मजदूरों के समर्थन में हल्द्वानी में धरना, श्रम कानूनों के उल्लंघन पर कार्रवाई की मांग

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। डॉल्फिन कंपनी, सिडकुल पंतनगर के मजदूरों की लंबी हड़ताल और आमरण अनशन के समर्थन में आज हल्द्वानी के श्रम भवन के बाहर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने धरना-प्रदर्शन किया और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। मजदूरों ने अगस्त 2024 से कंपनी में श्रम कानूनों के उल्लंघन और अस्थायी मजदूरों को स्थायी करने की मांग को लेकर विरोध शुरू किया था, जो अब आमरण अनशन की स्थिति तक पहुंच चुका है।

Ad Ad

मजदूरों का कहना है कि उन्होंने कई महीनों से श्रम विभाग, प्रशासन, और अन्य अधिकारियों के सामने अपनी बात रखी है, लेकिन डॉल्फिन कंपनी के मालिकों की हठधर्मिता के कारण उन्हें कोई राहत नहीं मिली। आंदोलन के बीच प्रशासन ने चार मजदूरों और कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं पर गुंडा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है, जिसे मजदूरों के संघर्ष को तोड़ने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। बावजूद इसके, 21 अक्टूबर से छह मजदूर, जिनमें चार महिलाएं शामिल हैं, आमरण अनशन पर बैठे हैं। महिला मजदूरों की हालत गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें -   CSR के तहत बच्चों को मिला शिक्षा का तोहफा, नशा मुक्ति और जागरूकता की ली शपथ

धरने में प्रगतिशील महिला एकता केंद्र, इंक़लाबी मजदूर केंद्र, भाकपा-माले, ठेका मजदूर कल्याण समिति, भीम आर्मी, और मजदूर अधिकार संघर्ष अभियान सहित कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सभी संगठनों ने प्रशासन और राज्य सरकार से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की, ताकि मजदूरों के अधिकारों की रक्षा की जा सके और उन्हें न्याय मिल सके।

यह भी पढ़ें -   १३ जुलाई २०२५ रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

धरने में शामिल संगठनों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र न्याय नहीं मिला, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। आंदोलन ने राज्य के श्रम मंत्री और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रति सवाल उठाया है कि आखिर क्यों श्रम कानूनों का उल्लंघन करने वाली कंपनियों पर कार्रवाई नहीं हो रही और मजदूरों को उनके अधिकारों से वंचित क्यों रखा जा रहा है।

सामाजिक संगठनों के इस धरने से यह संदेश गया है कि जब तक डॉल्फिन कंपनी और प्रशासन की ओर से ठोस कदम नहीं उठाए जाते, मजदूरों का यह संघर्ष जारी रहेगा।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440