इंदिरा गांधी का सरकारी मीडिया द्वारा ब्लैकआउट किए जाने की धीरेंद्र प्रताप ने की निंदा

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी की 38 वी पुण्यतिथि के अवसर पर आज सरकारी प्रचार माध्यमों रेडियो और दूरदर्शन द्वारा पूरी तरह से उपेक्षा किए जाने की कड़ी निंदा की है।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि श्रीमती इंदिरा गांधी करीब देश की प्रधानमंत्री 15 साल तक रही। यही नहीं वे आजादी की लड़ाई के दौरान 8 महीने तक जेल भी रही परंतु यह अत्यंत खेत का विषय है कि भाजपा के दबाव के चलते आज जहां भारत रत्न सरदार पटेल सरकारी प्रचार माध्यमों में छाए रहे, वहीं पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के संबंध में कुछ भी दिखाना या आकाशवाणी द्वारा प्रसारित ना किया जाना आज सरकार ने उचित नहीं समझा।
धीरेंद्र प्रताप ने सरकारी प्रचार माध्यमों के इस ग्रुप को भारतीय जनता पार्टी के दबाव का कारण बताया और कहा कि इस तरह से सरकारी प्रचार माध्यमों का दुरुपयोग किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है। उन्होंने कहा श्रीमती इंदिरा गांधी अपने समय में विश्व के महानतम नेता में जानी जाती रही हैं परंतु आप जिस तरह से उनकी उपेक्षा की गई बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है और यदि प्रधानमंत्री की जानकारी में यह बात नहीं है तो उन्हें इस मामले में जांच करवानी चाहिए। उन्होंने कहा यह न केवल भारत के एक भूतपूर्व प्रधानमंत्री का अपमान है बल्कि श्रीमती इंदिरा गांधी ने जो देश की आजादी में जो योगदान दिया उस रूप में यह एक स्वाधीनता सेनानी का अपमान भी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440