छात्र संघ चुनाव, नववर्ष व क्रिसमस को लेकर डीआईजी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से दिए यह निर्देश

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से डीआईजी निलेश आनंद भरणे ने कुमाऊँ परिक्षेत्र के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेते हुए यह निर्देश दिए कि आगामी नववर्ष, क्रिसमस व छात्र संघ चुनाव को शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं साथ ही उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटा जाए। चुनाव के लिए जिला प्रशासन व विश्वविद्यालय के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर काम किया जाए। डीआईजी डॉ भरणे ने कहा कि क्रिसमस व नववर्ष पर मिशन अतिथि के तहत काम किया जाए और इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि आने वाले पर्यटकों को भ्रमण के दौरान किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े साथ ही क्रिसमस व नववर्ष पर यातायात व्यवस्था व रूट डायवर्जन के लिए अभी से कार्य योजना तैयार की जाए। साथ ही जाम की सम्भावनाओं के दृष्टिगत पार्किंग व्यवस्था हेतु स्थान चिन्हित कर इसका पूर्व में ही प्रचार-प्रसार किया जाए। जिससे पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। डीआईजी डॉ नीलेश आनन्द भरणे ने कहा कि संकरे स्थानों को चिन्ह्ति कर वहां से अतिक्रमण को हटाने के लिए स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित किया जाए। अतिक्रमण हटाने में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल नियुक्त किया जाए। उन्होंने मुख्य मार्गों में पेड़, बिजली, टेलीफोन के पोल आदि की वजह से यातायात बाधित होने पर सबंधित विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाए। डीआईजी ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत ईनामी व वांछित अपराधियों के बारे में जिलों से स्थिति स्पष्ट न होने पर नाराजगी जाहिर की। निर्देश दिए कि वांछित अपराधियों की स्थिति स्पष्ट करते हुए उनकी अधिक से अधिक गिरफ्तारी सुनिश्चित करायी जाए। उन्होंने कहा कि आरक्षी से लेकर पुलिस उपाधीक्षक तक के कार्यों की समीक्षा हेतु अलग-अलग प्रारूप तैयार कर उपलब्ध कराये गये हैं। जिनमें प्रतिदिन किये गये कार्याे का विवरण अंकित किया जायेगा। प्रत्येक 15 दिन में किये गये कार्याे की समीक्षा की जायेगी। प्रथम चरण में कानि. फस्ट योजना के तहत अच्छा कार्य करने वाले आरक्षी को पुरूस्कृत किया जायेगा। इसके विपरीत कार्य न करने वाले आरक्षी/अन्य कर्मियों को अन्यत्र नियुक्त किया जायेगा। पुलिस उपाधीक्षकों के कार्यों की समीक्षा वह स्वयं करेंगे। इस दौरान डीआईजी ने नव वर्ष पर होने वाले कार्यक्रमों के दौरान समुचित पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए पूर्व में ही व्यापार मण्डल, होटल एसोसियेशन के पदाधिकारियों एवं गणमान्य लोगों के साथ गोष्ठी आयोजित कर कार्यक्रमों को सकुशल सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श करने के निर्देश भी दिए। कहा कि इसके अतिरिक्त पिकैट, गश्त व पैदल गश्त की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440