सेंटर फॉर एरोमैटिक प्लांट्स के निदेशक ने की राज्यपाल से मुलाकात

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) से सोमवार को राजभवन में सेंटर फॉर एरोमैटिक प्लांट्स के निदेशक नृपेंद्र चौहान ने भेंट की। डॉ नृपेंद्र चौहान ने राज्य में एरोमैटिक प्लांट की खेती के संबंध में एक प्रस्तुतीकरण दिया। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) ने राजभवन उत्तराखंड में एरोमैटिक पौधों के पॉलीहाउस निर्माण के निर्देश दिए हैं। राज्यपाल ने कहा कि राज्य में एरोमेटिक प्लांट्स की फार्मिंग से संबंधित अंतरराष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन आयोजित किया जाना चाहिए। राज्यपाल ने सुझाव दिया कि राज्य में उत्पादित एरोमेटिक उत्पादों का सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए। उन्होंने सगंधित पौधों की खेती करने वाले 12 श्रेष्ठ किसानों को राजभवन में सम्मानित करने की बात कही। राज्यपाल ने कहा कि सेना के कुमाऊं व गढ़वाल मंडल के केंद्रों और सैनिक बोर्ड में संपर्क कर जिला स्तर पर पूर्व सैनिकों को सगंधित पौधों की खेती हेतु प्रशिक्षित किया जाए। राज्यपाल ने कहा कि राज्य में एरोमैटिक सेक्टर क्रांति ला सकता है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440