हल्द्वानी में दिव्य ज्योति महोत्सव का शुभारम्भ 20 को कदली वृक्ष पूजन के साथ होगा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। दिव्य ज्योति महोत्सव का 20 सितंबर को कदली वृक्ष पूजन के साथ भव्य शुभारंभ होगा। उक्त जानकारी देते हुए नंदा सुनंदा इंटरनेशनल ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने महोत्सव के कार्यक्रमों की जानकारी दी।

पदाधिकारियों ने बताया कि 20 सिंतबर को लाखन निगलटिया के कठघरिया स्थित आवास के परिसर में कदली वृक्षों का पूर्ण रात्रि पूजन किया जायेगा। 21 की सुबह 10 बजे कदली वृक्ष यात्रा और कलश यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा कटघरिया, लालडांठ, मुखानी, जेल रोड, रामपुर रोड, अग्रसेन चौराहा, रोडवेज चौराहा से होते हुए तिकोनिया चौराहा पहुंचेगी। यहां कदली वृक्ष यात्रा का स्वागत कलश यात्रा के रूप में किया जाएगा। कलश यात्रा सुभाष नगर से होते हुए आवास विकास कॉलोनी स्थित देवी पूजन स्थल विवेकानंद विद्यालय पहुंचेगी। जहां कदली वृक्षों से मां नंदा सुनंदा की पावन मूर्तियों का निर्माण किया जाएगा। शाम देवी पताका यात्रा निकली जाएगी। 22 को निर्धारित मुहूर्त में मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। शाम को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद आरती का आयोजन किया जाएगा। 23 सितंबर को यज्ञ व दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जायेगा। दिन में विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम और आरती होगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440