उत्तराखंड निकाय चुनाव: भाजपा का दावा-हर शहर और कस्बे में लहराएगा भगवा

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में आगामी निकाय चुनावों को लेकर भाजपा ने अपने प्रचार अभियान को बेहद सफल और निर्णायक बताया है। पार्टी ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्यभर में “जीत की सेंचुरी” सुनिश्चित की जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि भाजपा का चुनाव प्रचार विकास, समृद्धि और जनकल्याण के एजेंडे पर आधारित है, जो नकारात्मक राजनीति का सशक्त जवाब देगा।

Ad Ad

तीन सप्ताह का सघन प्रचार अभियान
महेंद्र भट्ट ने पार्टी के तीन सप्ताह के सघन प्रचार अभियान को शानदार बताते हुए कहा कि जनता से मिले फीडबैक से साफ है कि भाजपा 23 जनवरी को राज्य के 11 निगमों, 100 नगरपालिकाओं और नगर पंचायतों में एकतरफा जीत हासिल करेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री धामी की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि उनकी रैलियों और रोड शो में उमड़े जनसमूह ने विपक्ष को चुनावी मैदान से बाहर कर दिया है।

यह भी पढ़ें -   मासिक अपराध गोष्ठी में एसएसपी द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान, शिथिलता बरतने वालों को मिली कड़ी फटकार

नेतृत्व और रणनीति की सराहना
भट्ट ने बताया कि भाजपा ने चुनाव की घोषणा से पहले ही अपनी तैयारियां शुरू कर दी थीं। प्रत्याशी चयन से लेकर प्रचार अभियान तक, हर कदम पर संगठन ने सफलता हासिल की है। अब पार्टी बूथ विजय अभियान पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जिससे हर उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित हो सके।

मतदान पूर्व तैयारियों पर जोर
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि प्रचार अभियान समाप्त होने के बाद पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करेंगे। पन्ना प्रमुख और बूथ एजेंटों को सक्रिय किया जाएगा। मतदाता परिवारों को पर्ची और मतपत्र नमूना प्रदान करते हुए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान का आग्रह किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -   पिथौरागढ़ के तीजम में बरसी आसमानी आफत, पुल बहा, संपर्क टूटा- ग्रामीणों ने जताई बादल फटने की आशंका

मतदान प्रतिशत बढ़ाने की रणनीति
चौहान ने बताया कि भाजपा का उद्देश्य मतदान प्रतिशत बढ़ाना है। इसके लिए बूथ एजेंट और बस्तों पर कार्यकर्ताओं की तैनाती की जाएगी। कार्यकर्ता प्रत्येक मतदाता से तीन से चार बार संपर्क करेंगे और कमल के फूल पर मुहर लगाने के लिए प्रेरित करेंगे।
भाजपा ने दावा किया है कि पार्टी का संगठित प्रयास और जनसमर्थन 23 जनवरी को मतदान के दिन भगवा परचम लहराने में सहायक होगा।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440