नकद या ऑनलाइन धनराशि जिलाधिकारी के सम्बन्धित खाते में सीधे कर सकता जमा
समाचार सच, नैनीताल। कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए जो लोग सहयोग धनराशि देना चाहते हैं वह जिलाधिकारी को बैक खाते एवं चैक के माध्यम से दे सकते है।
उक्त जानकारी देते हुये अपर जिलाधिकारी, वित्त राजस्व एसएस जंगपांगी ने बताया कि सहयोग धनराशि का चैक जनपद राइफल्स क्लब नैनीताल के नाम बनायें, सम्बन्धित चैक जिलाधिकारी को उनके शिविर कार्यालय हल्द्वानी अथवा सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों को सौंपा जा सकता है।
श्री जंगपांगी ने कहा कि नकद धनराशि या ऑनलाइन धनराशि जिलाधिकारी के सम्बन्धित खाते मे सीधे भी जमा की जा सकती है। उन्होने बताया कि जनपद राइफल्स क्लब नैनीताल, जिला कार्यालय नैनीताल का खाता भारतीय स्टेट बैक मानसरोवर होटल मे संचालित है जिसका ब्रान्च कोड 3140 है, खाता संख्या 31291183557 है, शाखा का आईएफएस कोड SSBIN0003140 है। उन्होने जनपद वासियों से अपील की है कि संक्रमण के इस दौर मे मदद हेतु स्वेच्छा से धनराशि प्रशासन को उपलब्ध करायें ताकि उसका व्यय कोरोना संक्रमण को रोकने की व्यवस्थाओं पर किया जा सके।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

