समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। हिंदू धर्म में विशेष रूप से सोमवार का दिन भगवान शिव की आराधना के लिए सर्वश्रेष्ठ माना गया है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने पर न सिर्फ कष्टों से मुक्ति मिलती है, बल्कि जीवन में सुख-शांति, समृद्धि और मनोवांछित फल की प्राप्ति भी होती है। यहां पढ़ें सोमवार से जुड़े सभी उपाय।


आर्थिक तंगी दूर करने का उपाय
अगर आप लंबे समय से पैसों की तंगी या कर्ज के बोझ से परेशान हैं, तो प्रत्येक सोमवार की रात शिवलिंग के सामने घी का दीपक जरूर जलाएं। यह उपाय लगातार 41 सोमवार तक करने से घर में लक्ष्मी का वास होता है और धीरे-धीरे आर्थिक स्थिति में सुधार आता है।
शिवजी को प्रसन्न करने का सरल उपाय
आप हर सोमवार को शिवलिंग पर जल और दूध अर्पित करें। इसके साथ ही ऊँ नमः शिवाय मंत्र का जाप कम से कम 108 बार करें। अगर आप यह उपाय लगातार करते हैं तो भगवान शिव काफी शीघ्र प्रसन्न होते हैं। जिसकी वजह से घर में सकारात्मक ऊर्जा तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहता है।
करियर और बिजनेस में सफलता के लिए
यदि आप नौकरी करते हैं और प्रमोशन नहीं हो रहा है या व्यवसाय में वृद्धि करने की चाहत रखते हैं, तो सोमवार को शिवलिंग पर शहद की धार अर्पित करें। ऐसा करने से व्यावसायिक संबंध बेहतर होते हैं और तरक्की के अवसर बढ़ते हैं।
काम में आ रही बाधाएं को करें दूर
अगर आप किसी कार्य की शुरुआत किए हैं और कार्य में बार-बार रुकावटें आ रही हैं, तो सोमवार के दिन बेलपत्र, धतूरा, दूध और गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक करें। इसके साथ ऊँ त्र्यंबकं यजामहे मंत्र का जाप करें। इससे कार्यों में सफलता मिलने लगती है।
घर की अनबन समाप्त करने के लिए उपाय
यदि परिवार में अक्सर कलह या तनाव बना रहता है, तो सोमवार को शिव मंदिर जाकर शिवजी को बेलपत्र चढ़ाएं और किसी जरूरतमंद को एक कटोरी चावल का दान करें। इस उपाय से घर का वातावरण शांत होता है और आपसी संबंधों में मधुरता आती है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440