बेटी के साथ दुष्कर्म के आरोप में चिकित्सक व उसका भाई गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। रिश्तो को तार-तार करने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोप में हल्द्वानी के एक चिकित्सक व उसके भाई को गुरूवार को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है। ज्ञात हो कि बीते डेढ़ वर्ष पूर्व एक डॉक्टर ने अपने नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया था। मुकदमा डेढ़ साल पूर्व बनारस में दर्ज किया था। बाद में हल्द्वानी ट्रांसफर किया गया था। जिसकी पुलिस जांच कर रही थी।

क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर ने बताया कि पूरे मामले की जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ पोस्को एक्ट वह धारा 376 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया और आज आरोपी और उसके भाई को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया पुलिस का कहना है कि बनारस निवासी एक महिला चिकित्सक की शादी हल्द्वानी के एक कार्डियोलॉजिस्ट संग हुई थी। विवाह के बाद से दोनों में अनबन चल रही थी। विगत जून 2018 में महिला चिकित्सक ने उत्तर प्रदेश के बनारस के लंका थाने में दर्ज करायी थी, दर्ज रिपोर्ट में कहा गया था कि उसकी सात वर्षीया बेटी संग उसके पति ने हल्द्वानी में गलत काम किया है और बाद में फोन कर बेटी को लेकर जाने को कहा। यहां आने पर उसने अपनी डरी सहमी बेटी से पूछा तो उसने पूरी बात बता दी। मामला उत्तराखंड का होने के बाद कोर्ट द्वारा मामले को हल्द्वानी थाने में ट्रांसफर कर दिया गया था। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी चिकित्सक और उसके भाई को हिरासत में लेने बाद गुरूवार को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें -   ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर बोल्डर की चपेट में आई स्कूटी, युवक की मौत, महिला गंभीर
Apply Online admission 2020-21 visit :-
https://www.edumount.org/

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440