माघ महीने में दिया हुआ दान अक्षय फल प्रदान करता है और मनोकामनाओं को पूरा करने वाला होता है

खबर शेयर करें

समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। माघ के महीने को हिंदू धर्म में बहुत ज्यादा शुभ माना जाता है। इस महीने से ही शुभ मांगलिक उत्सव शुरू हो जाते हैं और मलमास खत्म हो जाता है। माघ के महीने में स्नान, दान, उपवास और तप का विशेष महत्व माना जाता है। इस महीने से पूरे भारत में मुख्य तीर्थ स्थलों पर धार्मिक मेलों का आयोजन होता है। जैसे- प्रयागराज हरिद्वार आदि। मान्यता है कि माघ महीने में दिया हुआ दान अक्षय फल प्रदान करता है और मनोकामनाओं को पूरा करने वाला होता है।

यह भी पढ़ें -   ईश्वर तर्क से नहीं, सद्गुरु की कृपा से होता है प्राप्त : डॉ. सर्वेश्वर

माघ महीने में करें दिव्य उपाय जो करेगा मन की इच्छा पूरी-

  • माघ के महीने में सूर्य उदय होने से पहले उठें.
  • स्नान के जल में दो बूंद गंगाजल जरूर मिलाएं और हल्के रंग के कपड़े पहनें.
  • एक पटरे को पूर्व दिशा में रख के पीले रंग का सवा मीटर कपड़ा बिछाएं.
  • भगवान विष्णु की प्रतिमा या चित्र को रखें और उनके सामने धूप दीप जलाएं और कलश भर कर रखें.
  • रोली मोली चावल फल फूल से पूजन करें।
  • सफेद चंदन की माला से ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का 5 माला जाप करें. ऐसा करने से मन की इच्छा पूरी होगी।
यह भी पढ़ें -   31 जनवरी 2026 शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

माघ के महीने में सभी रोग दूर करने के लिए करें ये महा उपाय-

  • माघ के महीने में सुबह जल्दी उठे स्नान करें और हल्के रंग के कपड़े पहनें।
  • कच्चे दूध में गंगाजल मिलाकर एक लोटे में भरें और नंगे पैर अपने घर से निकलें।
  • मन ही मन नमः शिवाय नमः शिवाय मंत्र का जाप करते हुए भगवान शिव के मंदिर जाएं।
  • अब यह दूध भगवान शिवलिंग पर अर्पण करें और उनसे अपने रोगों को दूर करने की प्रार्थना करें।
  • ऐसा लगातार 7 दिन करें आपके मन की इच्छा अवश्य पूरी होगी और साथ ही साथ सभी रोग दूर हो जाएंगे।
Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440