कुमाऊं विवि के डॉ एनके जोशी नए कुलपति नियुक्त

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। डॉ एनके जोशी कुमाऊं विवि के नए कुलपति नियुक्त हुए हैं। ज्ञात हो कि बागेश्वर जिले के कौसानी के पास ढोलरा गांव निवासी डॉ0 जोशी ने 1983 में कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर से ही भौतिकी से एमएससी किया है। उत्तराखंड प्रशासन अकादमी में छह साल तक उपनिदेशक रहे हैं।

समाचार सच के संवाददाता से दूरभाष में वार्ता के दौरान डॉ0 जोशी ने बताया कि देश में इस विश्वविद्यालय को प्रथम स्थान पर लाने के साथ-साथ दुनिया की रैंकिंग में सम्मानजनक स्थान दिलाने की उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के चलते कोर्स बाधित हुआ है और वार्षिक परीक्षा शेष हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही कोर्स पूरा कर परीक्षायें पूर्ण करवायी जायेंगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440