समाचार सच, विलासपुर/हल्द्वानी। उत्तराखंड रोडवेज की एक बस शनिवार सुबह बड़े हादसे का शिकार हो गई। दिल्ली से हल्द्वानी जा रही यह बस बिलासपुर में थाने के पास एक चावल से भरी ट्राली से टकरा गई। हादसा सुबह लगभग 5 बजे हुआ, जब बस चालक को नींद आ गई और उसने वाहन पर नियंत्रण खो दिया।
इस दर्दनाक हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बस में सवार कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत पास के बिलासपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही रोडवेज के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि चालक के नींद में होने के कारण यह दुर्घटना हुई। हादसे के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।
इस हादसे ने यात्रियों और उनके परिवारों में दहशत फैला दी है। सड़क सुरक्षा और रोडवेज प्रबंधन पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। हादसे की खबर मिलने के बाद परिजनों का घटनास्थल और अस्पताल की ओर पहुंचना जारी है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440