पुलिस के हत्थे चढ़ा नशे का सौदागर, लाखों की स्मैक बरामद

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। लाखों रूपए की स्मैक के साथ पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

कोतवाली पुलिस के एसआई देवेंद्र बिष्ट, एसआई दिनेश जोशी पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। जब पुलिस टीम सिंधी चौराहे पर पहुंची तभी सूचना मिली कि डीके पार्क में स्मैक तस्कर बैठा है जो उसके बेचने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और युवक को धर दबोचा। स्मैक तस्कर की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही सीओ शांतनु पाराशर भी मौके पर पहुंच गए। उनकी ममौजूदगी में जब उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 73.80 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी ने अपना अपना नाम नरेश कुमार पुत्र झम्मन लाल निवासी ग्राम पीपल साना रामलीला ग्राउण्ड पीपलसाना चौधरी थाना भोजीपुरा जिला बरेली बताया।

यह भी पढ़ें -   पहले तो ऑनलाइन गेम की लत लगाकर लाखों की रकम ठगी, अब दे रहे है धमकी, आप भी रहे सावधान…

पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह स्मैक बरेली के फतेहगंज क्षेत्र से लाया है। पुलिस पकड़े गए स्मैक तस्कर की कुंडली खंगालने में जुट गई है। सीओ शांतनु पाराशर ने कहा कि नशे के कारोबारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम में एसआई देवेंद्र बिष्ट, एसआई दिनेश जोशी, कां. कमलेश नौला, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, त्रिलोक सिंह, भानुप्रताप आदि शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440