हल्द्वानी में घरेलू विवाद के चलते शिक्षक की पत्नी ने फंदे में झूलकर की जीवन लीला समाप्त, परिजनों में मचा कोहराम

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर हल्द्वानी के काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत एक शिक्षक की पत्नी घरेलू विवाद के चलते अपने घर में फांसी के फंदे में झूल कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

Ad Ad

प्राप्त जानकारी के अनुसार काठगोदाम थाना क्षेत्र चौफुला चौराहा दमुवाढूंगा निवासी संजीत लोहिया बागेश्वर के एक स्कूल में शिक्षक है। वह बागेश्वर में अपने 16 साल के बेटे के साथ रहते हैं। उनकी 38 वर्षीय पत्नी चंद्रकला लोहिया दमुवाढूंगा में रहती थीं। वह एक निजी एक मार्केटिंग कंपनी काम करती थीं। पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले ही संजीत एक माह की छुट्टी पर अपने बेटे के साथ हल्द्वानी घर आए हैं।

यह भी पढ़ें -   गेल उत्कर्ष हल्द्वानी के 82% छात्रों ने JEE Mains में मारी बाज़ी, 41 पहुंचे एडवांस की रेस में

बीते गुरूवार की शाम को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद संजीत घर से बाहर चले गए। कुछ देर बाद लौटे तो कमरे में देखा तो वह सहम गए। पत्नी का शव कमरे में फांसी के फंदे से लटका हुआ था। आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।

यह भी पढ़ें -   कलयुगी बेटा बना हैवान: नशे में मां, चाची और भाई पर किया जानलेवा हमला, एक की मौत

इधर एसओ काठगोदाम विमल मिश्रा ने बताया लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की है। फिलहाल मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पायेगा।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440