समाचार सच, नई दिल्ली/उत्तराखण्ड। उत्तराखण्ड और दिल्ली (Uttarakhand and Delhi) में शनिवार को तीन घंटे के अंदर 2 बार धरती हिली है। शनिवार की शाम को भूकंप (earthquake) के तेज झटके लगे। लोग अफरा तफरी में घरों से बाहर निकल आए। हालांकि कहीं से नुकसान की खबर नहीं है लेकिन लोगों में अफरातफरी का माहौल था। टीवी न्यूज के मुताबिक भूकंप के तेज झटके तकरीबन 54 सेकंड तक तक लगे। इस दौरान घरों में तेज कंपन महसूस हुआ। लेकिन लगातार झटके काफी देर तक रहने से लोग सहम गए। इस दौरान कई लोग अपने घरों से बाहर निकलकर लोगों ने दूसरों से झटकों के बारे में सवाल जवाब किए।
उत्तराखण्ड में आज शनिवार शाम तीन घंटे के अंदर धरती दो बार हिली। पहला भूकंप शाम करीब 4 बजकर 25 मिनट पर पौड़ी जनपद में आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4 मैग्नीट्यूड रही। वहीं, दूसरा भूकंप का झटका शाम करीब 7 बजकर 57 मिनट पर आया। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है। इसकी तीव्रता 5.4 आंकी गई। हालांकि, भूकंप से नुकसान की कोई सूचना नहीं है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में बीती मंगलवार की आधी रात करीब 1.58 बजे भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए थे। उत्तराखंड के सभी जिलों में लोग गहरी नींद से उठे और घरों से बाहर आ गए थे। भूकंप का झटका इतना तेज था कि घरों में लगे पंखे, खिड़की और दरवाजे हिलने लगे थे। भूकंप की तिव्रता रिक्टर स्केल पर 6.5 थी। इसका केंद्र नेपाल के कुलखेती में था।
ध्यान रहे कि एक हफ्ते के भीतर ये दूसरा बड़ा झटका है। मंगलवार बुधवार की दरम्यानी रात भूकंप के तेज झटके महसूस हुए थे। हालांकि उस समय धरती के हिलने की घटना रात में हुई। ज्यादातर लोगों को इसका पता नहीं चला। लेकिन शनिवार शाम आठ बजे के करीब लोगों को ये झटके महसूस हुए। एक रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप की तीव्रता तकरीबन 5.4 रही। बीते हफ्ते आए भूकंप की तीव्रता भी काफी ज्यादा थी। वैज्ञानिक मानते हैं कि 5 से ऊपर की तीव्रता का भूकंप दिल्ली एनसीआर के लिए खतरनाक हो सकता है। कई बार लोगों के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं, जिससे वो अपना बचाव कर सकें।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440