Earthquake tremors felt once again in Uttarakhand, Pithoragarh district
समाचार सच, पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में आज रविवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 दर्ज की गई है। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ जिले के ही रामगंगा नदी किनारे रुइनाथल और उपराडा पाठक के निकट था। इसकी गहराई दस किमी थी। भूकंप के झटके से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
भूकंप आज सुबह 8 बजकर 58 मिनट पर आया है। भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित जगहों पर चले गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.8 मैग्नीट्यूट नापी गई। लेकिन, राहत भरी खबर है अभी तक कोई जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
आपकों बता दें कि 18 दिसबंर को उत्तरकाशी में रात करीब 1 बजकर 50 मिनट पर भूकंप आने से धरती डोली थी। इसके साथ ही विगत 12 जनवरी को उत्तरकाशी जिले में भूकंप में झटके महसूस किए गए थे। देर रात करीब 2.12 बजे आए भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी में दर्ज किया गया था। भूकंप की तीव्रता 2.9 मापी गई थी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440