Education Department orders due to severe cold, all schools will remain closed in Uttarakhand till January 15



समाचार सच, देहरादून/हल्द्वानी। उत्तराखण्ड में कड़ाके की ठंड (bitter cold) के चलते शिक्षा विभाग (Education Department) ने बड़ा फैसला लिया है। जिसमें 15 जनवरी तक राज्य के सभी सरकारी तथा पब्लिक स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किये गये है।
आपको बता दें कि वर्तमान में उत्तराखण्ड में तापमान न्यूनतम माइनस तक गिर रहा है। सुबह और शाम के वक्त तापमान में काफी गिरावट आ गयी है। पहाड़ी क्षेत्रों के हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है, वहीं मैदानी क्षेत्रों में कोहरा और शीत लहर का प्रकोप जारी है। जिस कारण सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है। वहीं ऐसी ठंड के चलते स्कूल जाते हुए बच्चे में ठिठुरते नजर आ रहे हैं।
कड़ाके की ठंड को देखते हुए सोमवार को शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी (Director General of Education Banshidhar Tiwari) ने राज्य के सभी स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद (Schools closed till 15 January) रखने के आदेश जारी किये हैं। इस आदेश में शासकीय अशासकीय सहायता प्राप्त और सभी पब्लिक स्कूलों के प्रबंधन को 15 जनवरी तक विद्यालयों को छुट्टी रखने के लिए कहा है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440