बाइक की टक्कर से घायल बुजुर्ग ने उपचार के दौरान तोड़ा दम, अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी/गौलापार। बाइक की टक्कर से घायल एक बुजुर्ग ने यहां महानगर हल्द्वानी के एक निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। इधर मृतक के पुत्र ने काठगोदाम थाने में अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का बड़ा ऐलान! 21 फरवरी से शुरू होंगे हाईस्कूल-इंटर के एग्जाम, जानिए पूरा शेड्यूल

Injured elderly died during treatment

देवला तल्ला निवासी बृजमोहन डालाकोटी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उनके पिता गणेश दत्त 27 सितम्बर को बाजार गए हुए थे। घर पैदल लौटते हुए रास्ते में बैंक ऑफ बड़ौदा के पास तेज रफ्तार बाइक यूके 04 एएफ 4256 ने उन्हें टक्कर मार दी। आसपास के लोगों ने घायल अवस्था में उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा था। बताया कि गुरुवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। बेटे ने पुलिस से आरोपी बाइक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। बाइक चालक का पता लगाया जा रहा है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440