दून में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर के पैर में लगी गोली

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। देर रात देहरादून जिले में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए प्रेमनगर अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस के मुताबिक, देहरादून देहात क्षेत्र के मांडुवाला में चेकिंग अभियान के दौरान एक बाइक सवार बदमाश ने पुलिस को देखकर फायरिंग की और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया। कुछ ही देर बाद थाना सेलाकुई क्षेत्र के भाऊवाला में पुलिस ने बदमाश का पीछा किया। इस दौरान बदमाश ने दोबारा पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बदमाश से एक पल्सर मोटरसाइकिल और 315 बोर का देसी तमंचा बरामद किया।

यह भी पढ़ें -   भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने जनसंपर्क तेज किया, कांग्रेस पर साधा निशाना

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी अजय सिंह और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घायल बदमाश से पूछताछ के लिए अस्पताल भी गए। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि घायल बदमाश लक्ष्मण सिंह रावत उर्फ लकी थाना क्लेमेंटाउन का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर गैंगस्टर, चोरी, नकबजनी, एनडीपीएस एक्ट और अनैतिक देह व्यापार सहित कुल 14 मुकदमे दर्ज हैं। हाल ही में 4 दिसंबर को सेलाकुई में हुई नकबजनी की घटना में भी उसका हाथ होने की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़ें -   रुद्रपुर में बीएलके-मैक्स अस्पताल और बाठला अस्पताल ने शुरू की जॉइंट रिप्लेसमेंट ओपीडी सेवाएं

एसएसपी ने बताया कि हाल ही में घंटाघर पर सभी थाना प्रभारियों और सीओ को सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में यह मुठभेड़ हुई। उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करेगी और अपराध पर नियंत्रण के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440