पर्यावरणविद डॉ0 आशुतोष पन्त ने रुद्रपुर नगर निगम के कर्मचारियों को निःशुल्क भेंट किए फलों के पौधे

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुद्रपुर। पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी एवं पर्यावरणविद डॉ आशुतोष पन्त द्वारा जुलाई 2024 से जारी इस साल के वर्षा कालीन पौध भेंट कार्यक्रमों की श्रंखला में आज यहां नगर निगम रुद्रपुर के परिसर में निगम के कर्मचारियों को निःशुल्क फलों के पौधे भेंट किए।

इस दौरान पर्यावरणविद डॉ आशुतोष पन्त ने बताया कि पेड़ नहीं हैं तो जीवन नहीं है य़ह बात सबको समझनी होगी। हमारे सौरमंडल में एकमात्र पृथ्वी ऐसा ग्रह है जहाँ वनस्पति हैं इसीलिये जीवन है। वृक्षों से ही सांसे हैं, पानी है। हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए जीने लायक हवा और पानी छोड़ना है तो आज अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे। पर्यावरण बचाने के लिए जुनून की हद तक जाने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा अपने स्वयं के खर्चों से प्रतिवर्ष 20 हजार से अधिक पौधे लगाने के लक्ष्य के तहत पिछले 36 वर्षों में 4 लाख 30 हजार पौधे लगाए जा चुके है।

यह भी पढ़ें -   हड्डी रोगियों के लिए वरदान साबित हो रहा है हल्द्वानी का अग्रवाल क्लीनिक एवं नर्सिंग होम

इस दौरान डॉ0 पन्त ने उक्त कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल, अधिशासी अधिकारी श्रीमती राजू नबीयाल और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चंदोक का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में निगम के समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440