तीन तलाक बोल कर घर से निकाला, पीड़िता ने सौंपी पुलिस को तहरीर

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में तीन तलाक बोल कर एक महिला को उसके पति द्वारा घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पति पर दहेज उत्पीड़न के लिए प्रताड़ित करने और तलाक देने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः मुख्यमंत्री धामी ने किया राष्ट्रीय खेलों की विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण, भव्य समापन समारोह के निर्देश

गफूर बस्ती निवासी शमीम ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि उसका विवाह गफूर बस्ती थाना बनभूलपुरा निवासी चन्दा मियां से हुआ था। पीड़ित महिला का आरोप है कि शादी के बाद से उसका पति चांद मियां, देवर आसिम, सद्दाम उससे गाली गलौज और मारपीट करते रहते हैं। बीती 8 दिसंबर को उन्होंने उससे मारपीट कर दी और तीन तलाक बोलकर उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440