उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी को मिला संगीत सम्मान

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ‘नेगीदा को संगीत नाटक एकेडमी सम्मान से सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें उत्तराखंड में लोक संगीत क्षेत्र में कार्य करने के लिए दिया गया है। विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में 44 अन्य हस्तियों को भी यह सम्मान दिया गया है। नरेन्द्र सिंह नेगी को वर्ष 2018 के लिए यह पुरस्कार दिया है। इधर 13 अप्रैल का नई दिल्ली में ही नेगीदा की एक प्रस्तुति भी होनी है। पारंपरिक लोक संगीत के क्षेत्र में दस कलाकारों का चयन किया गया है, जिनमें नरेंद्र सिंह नेगी भी शामिल हैं। इस सम्मान के तहत उन्हें एक लाख की राशि, अंगवस्त्र और ताम्रपत्र भी दिया गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440