समाचार सच, हल्द्वानी। पिता ने पुत्र को टक्कर मार घायल करने वाले आरोपी चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।


सुरभि कालोनी मल्ली बमौरी निवासी इंदर सिंह चौहान द्वारा पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि उनका पुत्र अजय चौहान जो बेस अस्पताल में काम करता था, विगत दिनों 1 नवंबर की रात को वह अपनी ड्यूटी समाप्त कर बाइक संख्या यूके04एच- 4248 से घर आ रहा था तभी कैनाल रोड पर खंडेलवाल भवन के पास वाहन संख्या यूके04पी- 1996 ने उसे टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिसे तत्काल बेस अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा हालत गंभीर बताई जिसे देखते हुए परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर घायल अजय ने दूसरे दिन दम तोड़ दिया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440