पौड़ी के लाल सीएम योगी को पितृशोक, शीर्ष भाजपा नेताओं जताया शोक

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का दिल्ली के ए्म्स मेें इलाज के दौरान निधन हो गया। जब इसकी जानकारी सीएम योगी को मिली तो उस दौरान वे अधिकारियों की बैठक में व्यस्त थे। इस दौरान उन्हें पिता के निधन की जानकारी मिली। इस घटना की जानकारी के बाद उनकी आंखे नम हो गयी लेकिन उन्होंने बैठक जारी रखी।

ज्ञात हो कि योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट को पेट की समस्या के कारण दिल्ली के एम्स में वेंटीलेटर पर रखे गये थे। सीएम योगी का परिवार उत्तराखंड में पौड़ी जिले के यमकेश्वर में रहता था। यूपी के वर्तमान सीएम योगी आदित्यनाथ कुल 7 भाई-बहन हैं। इसमें वो दूसरे नंबर पर आते हैं। उनके पिता वन विभाग में फॉरेस्ट रेंजर के पद पर रहे हैं। 1991 में वे नौकरी से रिटायर होकर गांव मे रह रहे थे।

यह भी पढ़ें -   नव युवक संघ परिवार ने नम आंखों से किया भगवान गणेश का विसर्जन, अगले बरस तू जल्दी आना के जयकारों से गूंजा वातावरण

उनके निधन पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने संवेदना प्रकट की है।

उत्तराखण्ड मूल के चौथे सीएम है योगी

हल्द्वानी। योगी आदित्यनाथ उत्तराखण्ड मूल के चौथे व्यक्ति हैं जो यूपी के सीएम बने। इससे पूर्व यूपी में गोविन्द बल्लभ पंत, हेमवती नंदन बहुगुणा, नारायण दत्त तिवारी और वर्तमान में योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के सीएम है। ज्ञात हो कि वे पौड़ी जिले के दूसरे व्यक्ति हैं, जो सीएम बने। इससे पूर्व हेमवती नंदन बहुगुणा यूपी के सीएम रहे चुके हैं। वहीं गोविन्द बल्लभ पंत का संबंध अल्मोड़ा और नारायण दत्त तिवारी नैनीताल जिले के रहने वाले थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440