समाचार सच, उत्तरकाशी। कभी-कभी पति-पत्नी का विवाद के चलते परिवार को एक बड़ी अनहोनी का सामना करना पड़ जाता हैै। ऐसी ही एक घटना उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले में एक परिवार हुआ है। जहां पति-पत्नी के विवाद के चलते पति ने गुस्सा में हावी होकर अपनी मासूम बच्ची को जमीन पर पटक दिया। जिससे बच्ची की मौत हो गई। मृतक बच्ची के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
उत्तरकाशी के सुदूरवर्ती मोरी ब्लॉक के कुनारा गांव में पति पत्नी के बीच विवाद हो गया। इसी दौरान चार माह की अबोध बच्ची रोने लगी तो महिला ने बच्ची को दूध पिलाने के लिए उठाया। आरोप है कि पति ने अपनी पत्नी की गोद से बच्ची को छीना और जमीन पर पटक दिया। इस मामले में महिला ने अपने पति के खिलाफ पुलिस को शिकायत की। मोरी थाना पुलिस ने पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440










