स्कूल जाने की डर से कक्षा आठ में पढ़ने वाली छात्रा बिना बताये निकली घर से, दो दिन से चल रही है लापता

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र से कक्षा आठ में पढ़ने वाली एक छात्रा स्कूल जाने के डर से परिजनों को बिना बताये घर चल गयी। छात्रा बीते दो दिन से लापता चल रही हैं। काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज करायी है।
इंद्रानगर निवासी एक व्यक्ति ने बनभूलपुरा थाने में तहरीर दी है कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री कक्षा आठ में पढ़ती है, वह पिछले कुछ दिनों से स्कूल नहीं जा रही थी। बीते 13 जुलाई को माता-पिता ने जब उससे स्कूल जाने की बात कही तो उसने मना कर दिया और उसी रात को करीब रात्रि 8 बजे उनकी पुत्री अपने परिजनों को बिना बताए घर से चल गयी। कुछ देर बाद परिजनों को उसके घर में ना होने का अंदेशा हुआ तो वह घबरा गये और उसकी खोजबीन करने लगे। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। हार कर उसके पिता ने बनभूलपुरा थाने पहुंचे और उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने नाबालिग की गुमशुदगी दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्डः पानी की टंकी के खंडहर में लापता युवक का शव मिला, इलाके में मचा हड़कंप
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440