साथी हाथ बढ़ाना सेवा समिति ने लिया 100 पौधे लगाने का संकल्प

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। बरसात का मौसम पर्यावरण का संतुलन बनाने के लिए अति उत्तम माना जाता है इन दिनों बरसात के चलते जहां धरती को नमी प्राप्त होती हैं वहीं किसी भी स्थान में पौधा लगाने से वह शीघ्रता से अपनी जड़े जमा लेता है। विगत काफी समय से सामाजिक कार्य कर रही संस्था साथी हाथ बढ़ाना सेवा समिति ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तल्ली बमोरी में वृक्षारोपण कर इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता निभाते हुए संस्था के बैनर तले इस बरसात में 100 पौधे लगाने का लिया संकल्प लिया है जिसमें संस्था द्वारा फलदार पौधे आम, अनार, रस भरे, पपीता, आंवला, जामुन आदि के पौधे लगाए जाएंगे, संस्था के पदाधिकारियों का कहना है कि 100 पौधे जो विभिन्न स्कूलों में लगाये जायेंगे जिनकी सुरक्षा का जिम्मा स्कूल प्रबन्धन को दिया जायेगा। वहीं आज किए पौधारोपण की जिम्मेदारी प्रधानाचार्या श्रीमती आभा श्रीवास्तव ने ली।
इस अवसर में संस्था अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, उपाध्यक्ष दया बिनवाल, सचिव हेमा मेलकानी, संरक्षक लीला मनराल, उपसचिव रमेश चंद्र, रीता पांडे, हेमा चिलवाल, लीला कोठारी, ममता जोशी, महेश चंद्र पांडे, आदि सभी पौधे लगाते हुए संकल्प लिया कि वातावरण को शुद्ध स्वच्छ रखेंगे। स्कूल अध्यापिका व प्रधान चार्य जी ने पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें -   जंगल में घास लेने गई महिला को गुलदार ने मार डाला, ग्रामीणों में दहशत
Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440