समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में नगर निकाय चुनावों के लिए आरक्षण की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है, जिसमें कुछ अहम बदलाव किए गए हैं। पहले जहां श्रीनगर नगर निगम की मेयर सीट सामान्य (अनारक्षित) थी, उसे अब महिला के लिए आरक्षित किया गया है। वहीं, अल्मोड़ा नगर निगम में मेयर की सीट जो पहले महिला के लिए आरक्षित थी, अब ओबीसी के लिए आरक्षित की गई है। इसके अलावा, हल्द्वानी नगर निगम की मेयर सीट पहले ओबीसी के लिए आरक्षित थी, जिसे अब सामान्य (अनारक्षित) कर दिया गया है।
आरक्षण सूची में बदलाव और प्रक्रिया
14 दिसंबर को शहरी विकास निदेशालय की ओर से आरक्षण की प्रारंभिक सूची जारी की गई थी, जिसके बाद आपत्तियां जताने का अवसर भी दिया गया था। अब आपत्तियों के निपटारे के बाद सरकार ने नगर निगम की मेयर की तीन सीटों पर बदलाव करते हुए फाइनल लिस्ट जारी की है।
उत्तराखंड के निकायों का विवरण
उत्तराखंड में कुल 112 नगर निकाय हैं, जिनमें से सबसे अधिक निकाय उधम सिंह नगर जिले में हैं, जहां 19 निकाय हैं। वहीं, सबसे कम निकाय बागेश्वर जिले में हैं, जहां केवल तीन निकाय हैं।
आगे की प्रक्रिया और चुनाव की तारीखें
राज्य निर्वाचन आयोग अब जल्द ही निकाय चुनावों की तारीखों का ऐलान करेगा। इसके बाद चुनावी प्रक्रिया और गतिविधियों को गति मिल सकेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440