हल्द्वानी में कपड़ो के शोरूम में लगी आग, लाखों का माल जलकर राख

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र के एक रेडिमेड गारमेंस के शोरूम में आग लग गई। सूचना पर फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शोरूम स्वामी के अनुसार इस हादसे में 2 करोड़ के कपड़े जलकर राख हो गये है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखानी थाना क्षेत्र के हीरानगर स्थित प्रवीण पांडे का अपने मकान के ऊपरी हिस्से में वीनस ट्रेडर्स के नाम से रेडिमेड गारमेंट्स का शोरूम और वर्कशॉप है। मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे शोरूम में अचानक आग लग गई। मकान में काम कर रही महिला ने आवाज और धुआं देख घरवालों को जानकारी दी। घरवालों ने जब बाहर आकर देखा तो वह सहम गये, शोरूम में भीषण आग लगी हुई थी। देखते-देखते आस-पास क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड को दी। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने बमुश्किल काबू पाया। इधर शोरूम स्वामी के अनुसार इस हादसे में गोदाम में रखे लाखों के कपड़े जलकर राख हो गए। शुरूआती जांच पड़ताल में शॉर्ट सर्किट की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440