उत्तराखण्ड में नवोदय स्कूल में लगी आग, बच्चों की सुरक्षा के कारण टला बड़ा हादसा

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में गुरुवार की सुबह भीषण अग्निकांड हो गया। नवोदय विद्यालय गैरसैंण में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, लेकिन बच्चों की सुरक्षा के कारण बड़ा हादसा टल गया। इस घटना के दौरान बच्चे अपने कमरों में सोए थे, पर आग उनके कमरे तक नहीं पहुंची।

यह भी पढ़ें -   सर्दियों के लिए बल व पुष्टि का खजाना

एक टीन और फाइबर से बनी बिल्डिंग के हॉल में चार हिस्से हैं। तीन हिस्सों में बच्चे सो रहे थे, जबकि चौथे हिस्से में रजाई, गद्दे और खेल का सामान रखा गया था। आग तेजी से फैब्रिकेटेड हॉल में फैल गई, लेकिन गनीमत यह रही कि सभी बच्चे और स्टाफ सुरक्षित रहे।

फायर ब्रिगेड, स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। हालांकि, स्टोर में रखी बच्चों की रजाई, गद्दे, सामान और खेल सामग्री जलकर राख हो गई। सभी बच्चे सुरक्षित हैं, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440