रुड़की में रुद्र चंडी महायज्ञ की यज्ञशाला में भीषण आग, दमकल विभाग ने बचाई स्थिति

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुड़की। हरिद्वार जिले के रुड़की में एक बड़ा हादसा टल गया। नेहरू स्टेडियम में आयोजित रुद्र चंडी महायज्ञ की यज्ञशाला में शुक्रवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते घास-फूस की झोपड़ियों और यज्ञ के सामान को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। वहां विश्राम कर रहे दो ब्राह्मण सुरक्षित बाहर निकल आए।

रुद्र चंडी महायज्ञ का आयोजन 9 से 15 दिसंबर तक किया जा रहा है। शुक्रवार को इस महायज्ञ का पांचवां दिन था। देर रात, पूजन संपन्न होने के बाद लोग अपने घर चले गए थे। यज्ञशाला में मौजूद ब्राह्मणों ने अचानक आग की लपटें देखीं और शोर मचाया। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। फायर यूनिट ने मोटर फायर इंजन और हौज पाइप की मदद से घास-फूस की झोपड़ियों में लगी आग को काफी मशक्कत के बाद बुझाया। आग इतनी भयंकर थी कि यज्ञशाला का पूरा सामान जलकर राख हो गया।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः शांतिपूर्ण नगर निकाय चुनाव को लेकर डीएम ने अधिकारियों को दिए ये सख्त निर्देश…

मौके पर मौजूद लोगों ने आशंका जताई कि कहीं से जलता हुआ पटाखा झोपड़ियों पर गिरा, जिससे आग लगी। हालांकि, घटना की सही वजह का पता लगाने के लिए पुलिस और दमकल विभाग आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें -   विज्डम स्कूल में स्व. इंद्रमणि बड़ौनी जयंती व क्रिसमस समारोह का उल्लासपूर्ण आयोजन

अग्निकांड से घास-फूस की झोपड़ियों और यज्ञ का पूरा सामान आग में नष्ट हो गया। प्रशासन के मुताबिक, यज्ञ आयोजन को दोबारा शुरू करने के लिए स्थानीय प्रशासन और आयोजकों द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। इधर प्रशासन ने घटना पर राहत जताई कि कोई जनहानि नहीं हुई। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा प्रबंध कड़े किए जाएंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440