समाचार सच, रूद्रपुर। गांधी पार्क के समीप एक ड्राइक्लीनर्स की दुकान में रविवार की देर रात को शॉट सर्किट से आग लग गयी। इस अग्निकाण्ड में लाखों के कपड़े व सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर बिग्रेड कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांधी पार्क के पास कन्हैया लाल की कन्हैया ड्राईक्लीनर्स के नाम से दुकान है। रविवार को देर रात शॉट सर्किट से आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जब तक आग पर काबू पाते तब तक दुकान में रखे ग्राहकों के कपड़े और वाशिंग मशीन व अन्य सामान जल कर राख हो गया। इस आग को बुझाने में पुलिस व फायर बिग्रेड के कर्मियों को लगभग करीब डेढ़ घंटे लग गये। पीड़ित दुकानदार ने बताया है कि रविवार को दिन में आंधी के चलते भी दुकान की टीनें उखड़ जाने से उन्हें काफी नुकसान हुआ था और रात हुए इस अग्निकाण्ड से तो सब कुछ खत्म हो गया है।
इधर व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जुनेजा सहित तमाम व्यापारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और अग्निकाण्ड पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। व्यापारियों ने शासन प्रशासन से पीड़ित व्यापारी को मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440