पहले हुई फेसबुक पर दोस्ती, फिर दोस्त के कहने पर युवती ने अपने घर पर कर डाली गहनों की चोरी, दोनों चढ़े पुलिस के हत्थे

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर की पुलिस ने एक अनोखी चोरी के मामले का खुलासा किया हैं। जिसमें एक तलाकशुदा युवती की गाजियाबाद के एक युवक से फेसबुक पर पहले दोस्ती हुई। फिर दोस्त के कहने पर युवती ने अपने ही घर पर गहनों की चोरी कर डाली। बाद में युवक मोबाइल बंद कर गहने लेकर चंपत हो गया। इधर बुधवार को इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने लाखों के जेवरात सहित प्रेमी व प्रमिका को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एसएसपी ने मामले का खुलासा करने वाली टीम को ढाई हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

आपको बताते चले की मामला कुछ इस प्रकार से है। गाजियाबाद के आदिल ने हल्द्वानी की रुमा नाज से फेसबुक व व्हाटसअप के माध्यम से दोस्ती कर ली। बाद में उससे शादी करने की बात करने लगा और उसे अपने झांसे में लेकर युवती से अपने ही घर चोरी करवा डाली। युवती ने सोने की चार चूड़ी, चार झुमके, एक अंगूठी एक नथ, दो गले के हार व एक चेन तथा चांदी की दो जोड़ी पायल चोरी कर अपने प्रेमी आदिल को सौंप दी। आदिल उसे लेकर गाजियाबाद चला गया और अपना मोबाइल फोन भी बंद कर दिया। आपको बता दें कि रूमा एक तलाक शुदा महिला है जो हल्द्वानी बनभूलपुरा में अपनी मां मुन्नी बेगम का रहती हैै। इधर जब मुन्नी बेगम को पता की उसके जेवरात घर से गायब हैं तो उसका शक अपनी बेटी रूमा पर गया। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की। साथ ही उन्होंने पुलिस को बताया कि वह शुगर की मरीज है। बीते तीन मई को उसकी पुत्री रूमा ने शुगर की ओवरडोज दवा दी थी, जिसके वह सुबह देर से उठी। जब वह अपने कमरे में गयी तो देखा कि उनके चार सोने की चूडी, चार झुमके, एक अंगूठी, एक नथ, दो गले के हार, एक चौन व चांदी की दो जोड़ी पायल गायब थे। जिस पर पुलिस ने रूमा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में रूमा ने पुलिस के सामने सारा मामला खोल दिया। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रेमी आदिल पुत्र स्व. राजा निवासी मौ0 अजीजाबाद कस्बा औरंगाबाद बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश, हाल निवासी गली नं. 5, शाहबेरी संस्कार बिल्डिंग गाजियाबाद को तथा उसकी प्रेमिका रूमा पुत्री स्व. मौ. हनीफ निवासी लाइन नंबर 15, बनभूलपुरा, हल्द्वानी को गिरफ्तार कर लिया है।
टीम में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, एसआइ पंकज जोशी, हेड कांस्टेबल दीपक अरोरा, कांस्टेबल दिलशाद अहमद, पुनीता पाठक शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440