करंट लगने से पांच बंदरों की मौत, दोषियों पर होगी कार्रवाई

खबर शेयर करें

समाचार सच, पंतनगर। उधमसिंह नगर जिले के पंतनगर में टा कॉलोनी में करंट लगने से पांच बंदरों की मौत हो गयी है। इस घटना की सूचना के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया है। पुलिस और वन विभाग ने बंदरों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। इधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में करंट से मौत होने की पुष्टि हुई है। वन विभाग मामले की जांच में जुट गया है। फिलहाल वन विभाग अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारियों में जुट गया है।

बता दें कि पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय स्थित टा कॉलोनी में स्थानीय लोगों ने तारबाड़ में मृत बंदरों को देखा। बताया जा रहा है कि बंदरों को दफनाने की तैयारी चल रही थी, लेकिन स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम वहां पहुंच गयी और मृत बंदरों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाया। इधर बीते देर शाम को करंट से मौत होने की पुष्टि हुई है। जिसके बाद वन विभाग को जांच में मालूम चला है कि लोगों द्वारा तारबाड़ में कंरट छोड़ा गया है। जिसके बाद विभाग दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए आगे की कार्रवाई में जुट गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440