13 को धूमधाम से मनाया जायेगा करवा चौथ पर्व
समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तरांचल पंजाबी महासभा की आयोजित बैठक में महानगर हल्द्वानी की महिला विंग का गठन किया गया। जिसमें कविता भुटियानी को अध्यक्ष तथा सुश्री नीरू भल्ला वरिष्ठ उपाध्यक्ष व सरदारनी बलजीत कौर (रोजी मालदार) को सर्वसम्मति से महामंत्री चुना गया। साथ ही बैठक में आगामी 13 अक्टूबर को करवा चौथ पर्व धूमधाम से मनाये जाने का निर्णय लिया गया।
इस मौके पर महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कुमाऊं प्रभारी स0 वीरेन्द्र सिंह चड्ढा ने महिला विंग की नव गठित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि यह कार्यकारिणी पंजाबियत की खुश्बू को घर-घर तक पहुंचायेंगी। जिसकी शुरूआत करवा चौथ पर्व पर एक सामूहिक कार्यक्रम करके एक सकारात्मक संदेश देने का कार्य होगा।
बैठक में मुख्य रूप से ज़िला अध्यक्ष राज कमल सुखीजा, नगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह भसीन, कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप सब्बरवाल, नगर महामंत्री मुकेश धींगड़ा, नगर महामंत्री दलजीत सिंह दल्ली, पंजाबी महासभा के प्रेम मदान, नरेंद्र भूटियानी, सुरेंद्र भुटियानी, इंदर भुटियानी, निर्मल सिंह डिंपल, महेंद्र सिंह सहित आदि महासभा के सदस्य मौजूद रहे।





सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440