पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा- हम हैं सनातन धर्म को मानने वाले हिंदू

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि हम सनातन धर्म को मानने वाले भाजपा से प्रतियोगिता नहीं करते। कांग्रेस जनसमस्या, विकास और लोक कल्याण के मसलों पर ही जनता के बीच जाएगी। कांग्रेस का चुनावों में उद्घोष जय श्री गणेश होगा।

उनका कहना था कि भाजपा हिंदुत्व की बात करती है। हम सनातन धर्म को मानने वाले हिंदू हैं। आस्था सनातन धर्म के सिद्धांतों में है और इसी प्रकार का आचरण करते हैं। प्रदेश में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए कांग्रेस भी पूरी तैयारी में जुटी हुई है। प्रदेश कांग्रेस चुनाव संचालन समिति की कमान संभालने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत अब कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी कार्यक्रमों की शुरुआत जय श्री गणेश के उद्घोष के साथ होगी। भगवान श्री गणेश सबके आराध्य देव हैं। हर महत्वपूर्ण काम को शुरू करने से पहले उनका नाम लिया जाता है। यही कारण है कि कांग्रेस ने जय श्री गणेश के उद्घोष से कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भी गणेश (गणेश गोदियाल) ही हैं।

यह भी पढ़ें -   यदि आप चारधाम यात्रा पर आने की योजना बना रहे हैं तो जरूर करें यह काम…

उन्होंने कहा कि हिंदुत्व भाजपा की पिच है। कांग्रेस, भाजपा की नहीं, अपनी पिच पर खेलेगी। कांग्रेस सनातन धर्म पर आस्था और विश्वास करती है। पार्टी इसी के हिसाब से आचरण करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आमजनता की समस्याओं, प्रदेश के विकास और आमजन से जुड़े मसलों को लेकर जनता के बीच जाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने इसके बाद इंटरनेट मीडिया में भी एक पोस्ट डाली। इसकी शुरुआत भी उन्होंने जय श्री गणेश से की।

यह भी पढ़ें -   गौलापार खेड़ा में मां भगवती चौकी का आयोजनः गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की दी प्रस्तुति, श्रद्धालुओं को किया मंत्रमुग्ध

उन्होंने लिखा कि सदन और सड़क में रचनात्मक सूझबूझ वाले विपक्ष की भूमिका अदा करने के बाद अब कांग्रेस परिवर्तन यात्रा निकाल रही है। कांग्रेस जनता के दरबार में भाजपा सरकार के कार्यों की सच्चाई सामने लाएगी। इस दौरान वह जनता के साथ भविष्य के उत्तराखंड के संबंध में भी बात करेंगे। तीन सितंबर से खटीमा के शहीद स्थल से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की जाएगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440