समाचार सच, देहरादून। यहां राजधानी के क्लेमनटाउन थाना में बिजली का बिल कम कराने के नाम पर एक होटल मालिक से 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित होटल मालिक का कहना है कि आरोपी ने उनको ऊर्जा निगम में एक अफसर से भी मिलवाया था। होटल मालिका यह भी आरोप है कि उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।


मयंक कौशिक निवासी सुभाषनगर क्लेमनटाउन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका सुभाषनगर में ही होटल है। किसी त्रुटि के कारण उनके होटल का बिजली बिल करीब 34.50 लाख आ गया था। अगस्त 2022 को उनके दोस्त कमल थपलियाल ने सुरेंद्र सिंह बिष्ट निवासी उमंग विहार पटेलनगर से मुलाकात कराई। सुरेंद्र ने कहा कि ईसी रोड स्थित ऊर्जा निगम के ऑफिस में उनकी जान-पहचान है, वो बिल कम करवा देंगे। उसी साल सितंबर में सुरेंद्र ने ऊर्जा निगम के एक अधिकारी से मुलाकात कराई। अधिकारी का कहना था कि बिल कम करके 20 लाख रुपये कर दिया जाएगा। तहरीर में आरोप है कि इसके बाद सुरेंद्र ने पीड़ित से दो लाख रुपये ले लिए और 17 नवंबर 2022 को दोबारा दो लाख रुपये मांगे गए।
तहरीर में मयंक कौशिक का आरोप है कि फरवरी 2023 में 6.50 लाख रुपये ऊर्जा निगम के एक जेई को भी दिए गए। मार्च 2023 में सुरेंद्र ने 4.50 लाख रुपये और लिए। इस तरह पीड़ित से कुल 15 लाख रुपये लिए गए। लेकिन फिर भी उनका बिजली का बिल कम नहीं हुआ। इधर पुलिस मयंक कौशिक द्वारा दी तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और अपनी जांच में जुट गयी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440