समाचार सच, हल्द्वानी। कांट्रेक्टर वैलफेयर सोसायटी ने विभाग पर ठेकेदारों के उत्पीड़न का आरोप लगाया है। चेतावनी दी कि यदि उत्पीड़न जारी रहा तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। यहां आयोजित मासिक बैठक में ठेकेदारों ने डामरीकरण कार्यों की समय बढ़ोत्तरी हेतु प्रकरण आपत्तियों के साथ सर्किल ऑफिस से वापस भेज दिये जा रहे हैं। जबकि विभाग द्वारा समय पर डामर उपलब्ध न कराने के चलते कार्य में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। निर्णय लिया गया कि इस संबंध में ठेकेदारों का शिष्टमंडल 22 मार्च को मुख्य अभियंता कार्यालय जाकर अपनी बात रखेगा। यदि इसके बाद भी सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया तो ठेकेदार आंदोलन को बाध्य होंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी विभाग की होगी। इसके अलावा बैठक में ठेकेदारों ने नहर कवरिंग की निविदा में लगाई गई शर्तों पर भी असंतोष जताया। कहा गया कि इसे लेकर सोमवार को मुख्य अभियंता सिंचाई से मुलाकात की जाएगी। बैठक में जिला योजना का भुगतान न होने पर भी रोष जताया गया। कहा गया कि पिछले कई वर्षों से भुगतान लंबित हैं। जिससे ठेकेदारों की आर्थिक स्थिति खराब है। इस संबंध में जल्द ही जिलाधिकारी से मुलाकात की जाएगी।
बैठक में अध्यक्ष योगेश तिवाड़ी, विपिन बिष्ट, कैलाश साह, इसरार, राजेंद्र सिंह नेगी, घनश्याम पाठक, भवान सिंह बिष्ट, नारायण सिंह अधिकारी, चंदन खोलिया आदि मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440