हल्द्वानी में आक्रोशित कांग्रेसियों ने फूंका डाला कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का पुतला

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। कांग्रेस पार्टी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करने से आक्रोशित कांग्रेसियों ने प्रदर्शन करते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का पुतला दहन कर दिया। महानगर में प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी ने आयोजित प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने कैबिनेट मंत्री को जमकर कोसा।

Ad Ad

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार में मंत्री गणेश जोशी अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। जिसके चलते वह कांग्रेस पार्टी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। उन्हें ज्ञात होना चाहिए कि यह वही कांग्रेस पार्टी है जिसने अंग्रेजों के खिलाफ भारत को आजाद कराने में एक निर्णायक लड़ाई लड़ी। जिस पार्टी के हजारों लाखों स्वतंत्रता सेनानी देश के लिए बलिदान हो गए। ऐसी पार्टी के लिए गणेश जोशी का बयान उनकी मानसिक दिवालियापन को उजागर करता है। कहा कि एक ओर राज्य में बेरोजगार लाठी खा रहे हैं। बहन बेटियां असुरक्षित हैं। सरकार का लीक डिपार्टमेंट चरम पर है। वहीं सरकार के मंत्री अनर्गल बयानबाजी कर राज्य का सामाजिक एवं राजनीतिक माहौल बिगाड़ने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री के इस कृत्य के लिए पूरी सरकार को उत्तराखंड की जनता से माफी मांग कर राज्य हित में मुख्यमंत्री को अपना पद छोड़ देना चाहिए।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड की विकास यात्रा को मिला प्रधानमंत्री का साथः दिल्ली में सीएम धामी ने रखीं बड़ी मांगे, नंदा राजजात के लिए पीएम को दिया न्योता

पुतला दहन में प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत सिंह बगड्वाल, प्रदेश सचिव प्रकाश पांडे, वरिष्ठ नेता अशोक जोशी, महिला महानगर अध्यक्ष नीमा भट्ट, पूर्व मंत्री हाजी सोहेल सिद्दिकी, महानगर कोषाध्यक्ष नरेश अग्रवाल, प्रदेश महासचिव राजेंद्र सुयाल, मयंक भट्ट,, जगमोहन सिंह बगड़वाल, महानगर महासचिव संदीप भैसोड़ा, पूर्व प्रधान मुकुल बलुटिया, मधु सांगुड़ी, अलका आर्य, कमला तिवारी, गीता बहुगुणा, अबरार सिद्दीकी, महेश, आनंद, विकास छिमवाल, राजू रावत, प्रदीप नेगी लता पांडे आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -   १४ जुलाई २०२५ सोमवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

Furious Congressmen burnt effigy of cabinet minister Ganesh Joshi in Haldwani

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440