फड़ लगाकर चला रहे थे जुआ, तीन जुआरी आये पुलिस की गिरफ्त में

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। फड़ लगाकर जुए का दांव लगा रहे तीन जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तीनों के पास से हजारों की नगदी व ताश की गड्डी बरामद की गई है। पकड़े गये जुआरियों को कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया है। आरटीओ रोड चौकी प्रभारी निर्मल लटवाल के नेतृत्व में टीम रात्रि गश्त पर थी। इस बीच मुखबिर ने सूचना दी कि प्रेमपुर लोश्ज्ञानी के पास जुए का फड़ लगाया गया है। इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने वहां छापा मार दिया। पुलिस को देखकर जुआरी भागने का प्रयास करने लगे। जिनमें से तीन लोगों को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। जबकि अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस को मौके से ताश की गड्डी व दो हजार रूपये की नगदी बरामद हुई। पकड़े गये जुआरियों ने अपने नाम हर्षित कुमार पुत्र गोपाल कृष्ण, दिनेश चन्द्र आर्या पुत्र स्व. लीलाधर आर्या व सूरज पुत्र श्याम लाल निवासी प्रेमपुर लोश्ज्ञानी बताये। पुलिस ने पकड़े गये जुआरियों को जुआ अधिनियम में कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया है।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440