हरिद्वार में सीएम धामी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का दौरा, गंगा पूजन और माता कृष्णा उद्यान का लोकार्पण

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 14 अप्रैल को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ हरिद्वार दौरे पर पहुंचे। दोनों नेताओं ने सर्वानंद घाट पर गंगा पूजन किया और वहाँ से माता कृष्णा उद्यान तक शोभायात्रा में हिस्सा लिया। शोभायात्रा के उपरांत, उन्होंने नवनिर्मित माता कृष्णा उद्यान का विधिवत उद्घाटन किया।

Ad Ad

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर कहा कि उत्तराखंड सरकार राज्य की सांस्कृतिक विरासत और जनसांख्यिकी संतुलन को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में धर्मांतरण और दंगा विरोधी कानून को सख्ती से लागू किया गया है। साथ ही समान नागरिक संहिता लागू कर सभी नागरिकों को समान अधिकार देने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया गया है।

यह भी पढ़ें -   १५ अप्रैल २०२५ मंगलवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

सीएम धामी ने 2027 में होने वाले भव्य कुंभ मेले के आयोजन को लेकर सभी साधु-संतों से सहयोग की अपील की और कहा कि इस आयोजन की सफलता के लिए राज्य सरकार पूरी निष्ठा से कार्य कर रही है।

उन्होंने स्वामी टेऊँराम जी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे सनातन संत परंपरा के महान संत थे जिन्होंने समाज को परमार्थ, सेवा, और प्रेम का संदेश दिया।

मुख्यमंत्री ने यह भी दोहराया कि राज्य सरकार न केवल विकास कार्यों पर बल दे रही है, बल्कि सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण और संवर्धन को भी प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के संकल्प में जनता का आशीर्वाद और सहयोग प्राप्त होगा।

यह भी पढ़ें -   इस पत्ते का सेवन करने से स्वास्थ्य को कई फायदे हो सकते हैं, आइए जानते हैं

इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रेम प्रकाश मंडल के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह मंडल देशभर में मानव सेवा के अनुकरणीय कार्य कर रहा है और हरिद्वार में निर्मित माता कृष्णा उद्यान इसका एक सुंदर उदाहरण है। उन्होंने स्वामी भगत जी महाराज और मंडल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि अध्यात्म और सेवा भाव के माध्यम से समाज में सकारात्मक चेतना फैलाई जा रही है।

Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440