समाचार सच, रुद्रपुर/किच्छा। कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान गैस एजेन्सी तथा उनके कर्मचारियों का कार्य भी इस महामारी से लड़ने में अग्रिम भूमिका निभाता नजर आ रहा है।
भारत सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डर की सप्लाई घर- घर जाकर पहुंचाने के आदेश पर अमल करते हुए गैस एजेन्सी व उनके कम्रचारी इस कार्य को बखूबी करते नजर आ रहे है जिसमें डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा प्रत्येक कर्मचारी व उनके यहां कार्य कर रहे कर्मचारियों के हितों का ध्यान रख उन्हें मास्क, ग्लब्ज व सेनेटाइजर आदि प्रदान कर रखे हैं जिसका वह उपयोग भी करते नजर आ रहे हैं।
वहीं कुछ राजनैतिक संगठन, सामाजिक संगठन व महिला संगठनों के द्वारा इनके कार्यों के प्रति इनकी लगन को देखते हुए इनको सम्मानित व पुष्प वर्षा कर इनका उत्साहवर्धन करते देखा गया है। उनका कहना था कि यह लोग कोरोना वायरस संक्रमण की परवाह न करते हुए घर-घर जाकर घरेलू गैस वितरण करने का कार्य यह दर्शाता है कि लॉकडाउन के दौरान किसी भी प्रकार का चूल्हा बगैर गैस के चलता न रहे। वह सभी अपने परिवारों का भरण-पोषण सुचारू से करते नजर आये।

समाचार सच के संवाददाता द्वारा एलपीजी फेडरेशन कुमाऊँ मण्डल के महामंत्री राजीव जायसवाल से वार्ता करने पर उन्होंने बताया कि यह वैश्विक महामारी में भी किसी परिवार को गैस सिलेण्डर घर – घर पहुंचाने के लिए व समस्त कर्मचारी एवं एलपीजी के समस्त क्षेत्रीय सेल्स ऑफीसर व रूद्रपुर के सेल्स ऑफिसर चन्द्रशेखर नैनवाल का धन्यवाद प्रकट करते हुए कहते हैं कि उनके दिशा – निर्देशन में इस कार्य का भारत सरकार द्वारा बनायी गयी गाइड लाइन का परिपूर्ण पालन किया जा रहा है व सामाजिक दूरी तथा ग्लब्ज, मास्क, सेनेटाइजर का उपयोग करते हुए ही कर्मचारी घर-घर घरेलू गैस सिलेण्डर पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा उज्जवला गैस के अन्तर्गत लाभार्थी महिलाओं को अपै्रल, मई, जून तक मुफ्त में गैस सिलेण्डर देने के फैसले पर कार्य करते हुए उनको सिलेण्डर उपलब्ध कराया जा रहा है तथा उनके द्वारा दी गयी धनराशि को सरकार उनके बैंक खातों के माध्यम से उन तक पहुंचा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440