गौ रक्षा समिति का भारतीय गौ क्रांति मंच में विलय, प्रतीक्षा कार्यक्रम का समापन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। आज बुद्ध पार्क, हल्द्वानी में श्री गौ रक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ। यह बैठक प्रतीक्षा कार्यक्रम के पच्चीसवें और अंतिम दिन आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत धेनु मानस पाठ से हुई, जिसके पश्चात संयोजक संतोष कबड़वाल ने घोषणा की कि श्री गौ रक्षा समिति का भारतीय गौ क्रांति मंच में विधिवत विलय किया जा रहा है। अब समिति से जुड़े सभी आगामी कार्यक्रम मंच के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत आयोजित होंगे।

Ad Ad

संस्थापक सदस्य डिंपल पांडे ने बताया कि बुद्ध पार्क से बाहर भी गौ माता की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रहेगा। कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष विनोद गुरुरानी एवं महानगर अध्यक्ष भवानी दत्त कबड़वाल ने बताया कि बीते पच्चीस दिनों में अनेक गौ भक्तों ने बुद्ध पार्क में आकर अपनी सहभागिता दी, जिसके लिए समिति सभी का आभार व्यक्त करती है।

यह भी पढ़ें -   २४ अप्रैल २०२५ बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

इस अवसर पर भारतीय गौ क्रांति मंच के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष और गौ सांसद विशंभर दयाल पांडे ने धेनु मानस पाठ करवाया। उन्होंने कहा कि गौ रक्षा समिति के विलय से गौ माता की रक्षा के लिए चल रहा अभियान और अधिक सशक्त होगा।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 18 बीघा सरकारी जमीन मुक्त

कार्यक्रम के समापन पर नगर अध्यक्ष भवानी दत्त कबड़वाल के नेतृत्व में नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय के माध्यम से प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी प्रेषित किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से हीरा सिंह कोरंगा, हेमराज बिष्ट, विशाल शर्मा, हरीश रावत, मनोज कविदयाल, शारदा पांडे, दिनेश आर्या, भारतीय गौ क्रांति मंच के जिलाध्यक्ष महेंद्र जोशी, बसंती तिवारी, पुष्पा पाठक, दीपा कांडपाल, आशा बेलवाल, चंदन सिंह बिष्ट, तारा डसीला, जया फर्स्वाण, माधवी बाफिला, रेवती पांडे, तुलसी जीना, हेमा सनवाल उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440