गढ़वाली फिल्म ‘मेरू गौ’ देखने पहुंचीं गीता धामी, पलायन को रोकने की सीख देती फिल्म

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंडी बोली-भाषा पर आधारित गढ़वाली फिल्म ‘मेरु गौ’ का शुभारंभ शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने किया। इस दौरान देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी, लोक गायक गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी सहित कई फिल्मी कलाकार गढ़वाली फिल्म देखनें यहां पहुंचे।

देहरादून के राजपुर रोड स्थित सिल्वर सिटी में फिल्म के पहले शो का शुभारंभ हुआ। फिल्म को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर सीएम धामी की पत्नी गीता धामी ने कहा कि यह फिल्म उत्तराखंड की संस्कृति, लोक भाषा और पलायन से जुड़े मुद्दों को लेकर बनाई गई है, ताकि आने वाली पीढ़ी इन परंपराओं से जुड़ी रहे। उन्होंने फिल्म के निर्देशक अनुज जोशी को भी शुभकामनाएं दी। वहीं, देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने भी फिल्म की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश में पलायन की समस्या है उसे फिल्म में दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि यदि इस तरह की फिल्में बनेंगी तो निश्चित रूप से प्रदेश में पलायन भी रुकेगा।

यह भी पढ़ें -   गर्मी में घमौरियों से परेशान हैं और इनसे तुरंत छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करें

वहीं, फिल्म के निर्देशक अनुज जोशी का कहना है कि फिल्म में पहाड़ों के गांव का स्वर्णिम युग से लेकर आज जब गांव में पलायन से दुर्दशा हो रही है, इन सब को फिल्माया गया है. साथ ही पलायन व परिसीमन के मुद्दे को भी दर्शाया गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440