समाचार सच, ऋषिकेश। हरिद्वार-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन पानी फ्लाईओवर के पास एक युवती का शव मिलने क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। युवती का गला रेता गया है। आशंका जताई जा रही है कि हत्यारे ने हत्या कर शव यहां फेंक दिया होगा। सूचना पर पहुंची रायवाला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर ऋषिकेश एम्स मोर्चरी भेज दिया है। रायवाला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक युवती की शिनाख्त नहीं हो पायी है।
रायवाला थाना प्रभारी सहायक पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र चौधरी ने बताया युवती के गले में गहरे घाव के निशान है और उसकी उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच आंकी जा रही है। युवती ने हरे रंग का टॉप और काले रंग की जींस पहनी हुई है। दाए हाथ में काला धागा बंधा हुआ है और काले रांग का सैण्डल पहना हुआ है। शव के पास ही एक जैकेट भी पड़ा मिला है। किसी ने युवती का गला रेत के हत्या कर यहाँ फेंका है। जाँच शुरू कर दी गयी है। पुलिस ने बताया कि जाँच के बाद ही युवती की हत्या से जुड़े मामले का पता चल पाएगा। जल्द ही पुलिस हत्यारे तक पहुँच जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440