अज्ञात कारणों के चलते युवती ने लगायी फांसी

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्रातर्गत मोहल्ला जगतपुरा में शुक्रवार देर सायं अज्ञात कारणों के चलते युवती ने फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर आवास विकास चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली और शव को फांसी से उतार कर कब्जे में लिया तथा पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इधर घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला जगतपुरा निवासी 19 वर्षीय कंचन नारंग पुत्री स्वर्गीय अशोक अपनी माता, बहन व भाई के साथ पिछले काफी समय से मोहल्ले के ही निवासी अपने नाना मदनलाल बठला के यहां रह रही थी। पूर्व में पिता के निर्धन के बाद मां का भी कुछ समय पूर्व निधन हो चुका है। पूछताछ में पता चला है कि कंचन पिछले कुछ दिनों से गुमशुम सी नजर आती थी वह किसी से बातचीत भी नहीं करती थी। शुक्रवार की देर सायं वह कमरे में गयी और अन्दर दरवाजा बंद कर दिया। कुछ देर बाद जब परिजनों ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज ना आने पर सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दरवाजा तोड़ा। अंदर देखा तो कंचन फांसी पर लटकी हुई थी और उसकी मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने कंचन के लटके हुए शव को परिजनों की मदद से नीचे उतारकर कब्जे ले लिया। परिजनों का कहना था कि कंचन महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी और मृतका कंचन की एक बड़ी बहन व एक भाई भी है। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। कंचन के माता-पिता दोनों का ही निधन हो चुका है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440